Jabalpur News: दैनिक वेतन भोगी ने मारपीट के आरोपी दे दी जमानत, वीडियो वायरल होते मचा हड़कंप
Jabalpur News: Daily wage earner granted bail to the accused of assault, uproar ensued as the video went viral

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में 19 अप्रैल का एक वीडियो सोशल पर बड़ी तेजी वायरल हो रहा है। जिसमें यह बताया जा रहा है कि शहपुरा तहसील परिसर में एक दैनिक वेतन भोगी छुट्टी के दिन टीन शेड के नीचे कोर्ट लगाई और पत्नी से मारपीट के आरोपी पति जिसे पुलिस लेकर आई थी उसे जमानत दे दी। इतना ही नहीं जमानत मिलने पर पुलिस ने भी आरोपी को छोड़ दिया।
दरअसल,पुलिस पत्नी से मारपीट के आरोपी को शहपुरा तहसील न्यायालय में पेश करने ले गई थी, लेकिन शनिवार की छुट्टी थी। बताया जाता है कि तहसील में पदस्थ कर्मचारी अजय रजक ने तहसीलदार से फोन पर बात की और खुद ही टीन शेड के नीचे कागजी कार्रवाई को अंजाम दे डाला।
अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक हल्के में हड़कंप मचा हुआ है।इस पर शहपुरा एसडीएम कुलदीप पाराशर ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए और यदि ऐसा हुआ है तो ये जांच का विषय है।
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने शहपुरा थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि अजय से पूछताछ की जा रही है कि उसने किस परिस्थिति में आरोपी को छोड़ा था। बेलखेड़ा पुलिस से भी पूछताछ की जाएगी।